Mahindra XUV700 New Variant: महिंद्रा XUV700 मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. अब महिंद्र ने इस एसयूवी को दो नए कलर वेरिएंट दिए हैं. ये गाड़ी डीप फॉरेस्ट (Deep Forest) और Burnt Sienna रंग में मार्केट में आ गई है. कंपनी ने हाल ही में दो लाख यूनिट्स प्रोडक्शन करके नया माइलस्टोन हासिल किया है. इसी सफलता की खुशी में कंपनी ने इस कार के दो नए कलर वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं.
लोगों को खूब भाई महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700, कंपनी की फीचर लोडेड प्रीमियम कार है. जब यह कार लॉन्च हुई थी कंपनी ने कार के साथ बहुत से सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स पेश किये थे. मिड रेंज SUV सेगमेंट में अलेक्सा बिल्ट इन, लेवल 2 ADAS, 10.23 इंच की दो HD टचस्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) समेत कई खास फीचर्स सबसे पहले महिंद्रा XUV700 में देखने को मिले थे.
नए वेरिएंट के फीचर्स
महिंद्रा XUV700 के फीचर्स की लिस्ट में कई और एडवांस्ड तकनीक शामिल हैं. इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले का फीचर दिया गया है. साथ ही साउंड स्टेजिंग के साथ में 6 स्पीकर दिए गए हैं. इंफोटेनमेंट स्क्रीन में AndrenoX सिस्टम लगा है. महिंद्रा की इस एसयूवी में एलईडी DRLs और फुल साइज व्हील कवर को भी लगाया गया है.
पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Mahindra XUV700 दो इंजन विकल्पों के साथ आती है – 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mStallion डीजल. यह 197bhp और 380 Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीं दूसरी ओर, डीजल इंजन 182 bhp और 450 Nm का पीक टॉर्क देता है. दोनों इंजन विकल्पों को छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है. इस बीच, टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट को ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मिलता है.
महिंद्रा XUV700 को सात वेरिएंट्स में पेश करती है – MX, AX3, AX5, AX5 Select, AX7, AX7 लक्ज़री और AX7 लक्ज़री ब्लेज़ एडिशन. XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक