Mini Tractor News : किसानों का भी सबसे अधिक भरोसा महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों पर होता है. देश के किसान भाइयों के इस भरोसे को बनाए रखने के लिए कंपनी ने नई तकनीक का एक बेहतरीन छोटा ट्रैक्टर (Mini Tractor) हाल ही में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Mahendra Oja 2121 है।

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले 3 वर्षों में ट्रैक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत छोटे आकार के ट्रैक्टर की एक नई रेंज को पेश किया। ओजेए (Oja) ब्रांड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ नए बाजारों में प्रवेश करने में भी मदद करेगा. साथ ही ये उन किसानों के लिए बहुत बेहतर होगा जिनके पास खेती का रकवा कम है।

महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर, 21 hp का इंजन दिया जाता है और साथ ही इसमें 2400RPM व पीटीओ 18hp मौजूद है. वहीं इसके डिजायन की बात करें, तो यह दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है. फिलहाल के लिए इसे अभी रेड कलर में ही लॉन्च किया गया है. नए मॉडलों में जहां महिंद्रा ओजा 2127 की कीमत 5,64,500 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है, वहीं महिंद्रा ओजा 3140 की कीमत 7,35,000 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है. ये ट्रैक्टर अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.