पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) हाल ही में बदसलूकी का शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की और स्टेज पर भी करारा जवाब दिया है. माहिरा खान (Mahira Khan) का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है.

माहिरा खान के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी

बता दें कि हाल ही में क्वेटा में पाकिस्तान साहित्य महोत्सव में एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) शामिल हुईं थीं. इस इवेंट में दर्शकों ने मंच पर कुछ फेंका और एक्ट्रेस को ये बदसलूकी पसंद नहीं आई. इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो पोस्ट किया है. Read More – कॉटन कपड़ों को होती है कलफ की जरूरत, यहां जाने कैसे तैयार करें चावल के पानी का कलफ …

इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. माहिरा ने लिखा “प्रोग्राम में जो हुआ वह ठीक नहीं था किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मंच पर कुछ फेंकना ठीक है, भले ही वह कागज के विमान में लिपटा हुआ फूल हो. ये गलत मिसाल कायम करता है.ये मंजूर नहीं है. कई बार मैं डर जाती हूं, न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जो भीड़ जैसी स्थिति में फंस सकते हैं.”

प्यार पर करें फोकस

माहिरा खान (Mahira Khan) ने आगे लिखा, “जब हम वापस आ रहे थे तो किसी ने कहा ‘इसके बाद हम यहां कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे. मैं पूरी तरह असहमत थी. ये समाधान नहीं है. यहां 10,000 या उससे ज्यादा की भीड़ थी… जो अपना प्यार और उत्साह दिखा रहे थे. जिस तरह से वे बेहतर जानते हैं. क्योंकि मैं उन्हें देख सकती थी, मैं देख सकती था कि वे नहीं जानते थे कि अपनी एक्साइटमेंट को कैसे रोकें/अभिव्यक्त करें. बदमाश जो भी था, वह 10,000 में से 1 था. शायद मुझे उठकर चले जाना चाहिए था, शायद भीड़ की जांच की जा सकती थी, शायद मुझे मौके पर नहीं रखा जाना चाहिए था.. बहुत कुछ हो सकता था और होना भी चाहिए था.” Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

पाकिस्तान के शहरों में ऐसे आयोजन की जरूरत है

माहिरा ने आगे लिखा, “मैं इस बारे में दृढ़ता से महसूस करती हूं कि हमें पाकिस्तान के और शहरों में इस तरह के और आयोजनों की जरूरत है. जितना ज्यादा आप उजागर होंगे उतना ज्यादा आप जागरूक और शिक्षित होंगे. इसे सामान्य करें. और देखो क्या होता है. लोग, शहर, हमारी संस्कृति, एक-दूसरे के प्रति हमारी समझ (जिसमें कमी है), एकता (जिसमें और भी कमी है).. यह सब फलेगा-फूलेगा! मैं सबसे अद्भुत लोगों से मिली. हम क्वेटा के खूबसूरत आसमान के नीचे एक साथ बैठे, स्वादिष्ट खाना खाया… साथ ही हमने कहानियां शेयर कीं, हंसे और मेरी अगली जर्नी की योजनाएं बनाईं. मैं समृद्ध होकर वापस आई हूं.’

माहिरा खान वर्क फ्रंट

बता दें कि माहिरा खान (Mahira Khan) को ‘हमसफर’, ‘सदके तुम्हारे’ और ‘शहर-ए-जात’ जैसे फेमस टीवी शो में उनके परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआत राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘रईस’ से शाहरुख खान के साथ की थीं. जल्द ही एक्ट्रेस ‘निलोफर’ में नजर आएंगीं.