महोबा. रामश्री महाविद्यालय के पास शुक्रवार को बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत (गुड्डू भैया) ने योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोक दिया. विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मंत्री का रास्ता रोका. इस दौरान विधायक के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई.

बताया जा रहा है कि विधायक ने सड़कों की खराब हालत को लेकर ऐसा किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर की. जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया, लेकिन मरम्मत ठीक से नहीं हुई. ग्रामीणों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने इसी समस्या पर मंत्री का ध्यान लाने के लिए काफिला रुकवा दिया.

इसे भी पढ़ें : गौमांस निर्यात बंद करें, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें… स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की नई शर्त, सरकार से कहा- हमने प्रमाण दे दिया, अब आप हिंदू होने का प्रमाण दें

बताया जा रहा है कि मौके पर कुछ देर के लिए वहां धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस बीच कैबिनेट मंत्री और विधायक के बीच भी कहासुनी भी हुई. हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति संभाली. जिसके बाद काफिला आगे बढ़ा.