सुधीर दंडोतिया, भोपाल. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी केस (Cash For Query Case) में आज संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी. इस मामले की जांच में कमेटी की बैठक में बीजेपी सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं. वे आचार समिति (इथिक्स) कमेटी की बैठक में शामिल हुए. वीडी शर्मा आचार समिति (इथिक्स) कमेटी के सदस्य हैं. जो खजुराहो से बीजेपी सांसद भी हैं.

कमलनाथ का सुपर नाथ वाला वीडियो वायरल: Animation Video में सुपरमैन की पोशाक पहन उड़ते आ रहे नजर

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों से हुई. निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों टीएमसी की महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक व्यवसायी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने की मांग की थी. दुबे ने बिरला को लिखे लेटर में गंभीर ‘विशेषाधिकार के उल्लंघन’ और ‘सदन की अवमानना’ का मामला बताया था.

दिग्विजय ने खुद को बताया मोटी चमड़ी वाला राजनेता: राजनीति में टिकने वालों की बताई परिभाषा, ट्वीट कर लिखी ये बात

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लाभ के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप है. सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के मामले में आचार समिति (इथिक्स) कमेटी की बैठक हो रही है. जिसमें महुआ मोइत्रा पेश हुईं. महुआ ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को अपनी पार्लियामेंट्री आईडी इस्तेमाल करने के लिए दिया था. हालांकि उन्होंने रुपये लेकर सवाल पूछने के आरोपों का खंडन किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus