तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा अपने बड़बोलेपन के लिए कुख्यात हैं. पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सिर काटने की धमकी दी थी और अब मतुआ समुदाय को लेकर महुआ मोइत्रा ने ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल मच गया है. उनके बयान को लेकर मतुआ समुदाय के लोग नाराज हैं और उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मतुआ समुदाय के लोगों को लेकर महुआ का कहना था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा दी जाने वाली भत्ता योजना का लाभ हर कोई उठाता है, लेकिन, जब वे वोट देने आते हैं, तो भाजपा को वोट देते हैं.
कृष्णानगर की सांसद ने कहा, “पूरा साल तृणमूल का ही है और वोटिंग का समय पारंपरिक है. ये क्या आंकड़े हैं भाई? हर एससी बूथ पर लक्ष्मी भंडार का एक हजार रुपये मिलता है, जबकि एससी महिलाओं को 1200 रुपये मिलते हैं, लेकिन, हर एससी बूथ, नामशूद्र बूथ और मतुआ बूथ पर अगर 100 वोट गिने जाएं तो 85 बीजेपी के और 15 दूसरे दल के पास जाते हैं.”
भत्ता ममता से, वोट बीजेपी को
उन्होंने कहा कि ममता काम पर, ममता सड़क पर. लकड़ी की माला पहनकर भाई भत्ता लेने आते हैं, फिर क्या होता है? मैं सच कह रही हूं, मुझे यह सुनकर बुरा लगता है.”
महुआ मोइत्रा की इस टिप्पणी के तुरंत बाद सभी लोग गुस्से से भड़क उठे. सुब्रत ठाकुर से लेकर तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर तक, सभी महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा कर रहे हैं. वे महुआ मोइत्रा से माफी मांगने को कह रहे हैं.
महुआ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
मतुआ समुदाय का एक वर्ग पुलिस स्टेशन पहुंच गया. उन्होंने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मतुआ समुदाय के एक वर्ग ने तृणमूल सांसद के खिलाफ मतुआ समुदाय पर की गई टिप्पणी के लिए कल्याणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि महुआ मोइत्रा ने मतुआ समुदाय की लकड़ी की मालाओं पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी.
अखिल भारतीय मतुआ संघ के अध्यक्ष अशोक बरुई ने कहा, “मुझे नहीं पता कि महुआ मोइत्रा किस समाज से हैं. मतुआ समुदाय एक शांतिपूर्ण और विनम्र समाज के लोग हैं. वे संत और संन्यासी हैं. हमारे हरिचंद और गुरुचंद ठाकुर पूरे देश को बचाने के लिए आए थे. वे शिक्षा के लिए आंदोलन करते थे. हालांकि, हम महुआ के बयान की निंदा करते हैं. इसलिए हम कल्याणी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक