Mahua Moitra Reception Party: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने शादी का रिसेप्शन दिल्ली में दिया। महुआ मोइत्रा की रिसेप्शन पार्टी में राजनीतिक जगत कि दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। मोइत्रा की रिसेप्शन पार्टी में महिला सांसदों का एक अलग रूप देखने को मिला। आम तौर पर संसद में गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा करने वाली और हमेशा गंभीर मुद्रा में रहने वाली महिला सांसदों ने पार्टी में अपने हुस्न और अदाओं ने बिजलियां गिराई।

30 मई को जर्मनी में एक निजी समारोह में दोनों नेताओं ने शादी की थी। इस जोड़े की शादी के दो महीने से भी ज़्यादा समय के बाद दिल्ली के होटल ललित में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में इस जोड़े को मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते और राजनीति व सार्वजनिक जीवन के दोस्तों व सहयोगियों से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।

दिल्ली के होटल ललित में हुए महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की रिसेप्शन पार्टी सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिव सेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद सायोनी घोष, अनुप्रिया पटेल, सुप्रिया सुले समेत तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। तृणमूल सांसद और अभिनेत्री रचना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन की कई तस्वीरें शेयर कीं।

पार्टी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कई सपा नेताओं और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संग खाने की मेज पर बैठे देखा गया। सुप्रिया सुले ने एक्स पर लिखा- महुआ और पिनाकी को बधाई! आपके आगे के सफर में खुशी और आनंद की कामना. इस आयोजन में राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर नेताओं ने एकजुटता दिखाई, जो इस मौके को और खास बनाता है।

पा सांसद वीरेंद्र सिंह भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस आयोजन की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा- होटल ललित में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा जी और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा जी के रिसेप्शन में शामिल हुआ। मैं उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूं। टीएमसी की राज्यसभा सांसद और उपनेता सागरिका घोष ने भी एक्स पर जोड़े को बधाई दी और लिखा- खूबसूरत दुल्हन महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को इस शानदार रिसेप्शन के लिए ढेर सारी खुशियां. बड़ी बधाई।

मोइत्रा ने बारीक सुनहरी कढ़ाई वाली लाल साड़ी पहनी
नवविवाहित जोड़े ने रिसेप्शन में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में शिरकत की। मोइत्रा ने बारीक सुनहरी कढ़ाई वाली लाल साड़ी पहनी थी और उसके साथ पारंपरिक सोने के आभूषण पहने थे। वहीं, मिश्रा ने लाल कढ़ाई वाले बॉर्डर वाला एक पारंपरिक सफ़ेद परिधान पहना। इस पार्टी में अखिलेश यादव अपनी पत्नी संग शामिल हुए।

बता दें कि महुआ और पिनाकी की शादी की खबर जून में तब सामने आई थी, जब उनकी जर्मनी में हुई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। महुआ ने खुद एक्स पर एक तस्वीर साझा कर बधाइयों के लिए आभार जताया था। यह दोनों का दूसरा विवाह है; महुआ पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से विवाहित थीं, जबकि पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक