Mahua Moitra Objectionable Comment On Amit Shah: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर राजनीति हमला करते वक्त शब्दों की मर्यादा की सारी हदें पार गईं। टीएमसी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सिर कलम करने की बात कहकर सनसनी मचा दी। पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठियों पर अपनी बात रखते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।

वहीं मामले को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर में कोतवाली थाने में बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने दर्ज कराई है।

दरअसल शुक्रवार को पत्रकारों ने मोइत्रा से राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया। इसका जवाब देते हुए तृणमूल सांसद ने बेहद आपत्तिजनक बयान दे दिया। टीएमसी सांसद ने कहा कि मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है। वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा की घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है। प्रधानमंत्री जब यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे।

तृणमूल सांसद ने कहा, ‘अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है।अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं। हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए।

महुआ ने आगे कहा कि अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं। बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है। हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m