Mahua Vidhan Sabha Result 2025 Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना जारी है। सभी की निगाहें वैशाली की महुआ विधानसभा सीट पर बनी हुई हैं। महुआ सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यहां से एलजेपी आर के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने राजद और तेज प्रताप यादव को पछाड़ते हुए काफी बढ़त बना ली है।

संजय कुमार सिंह को अब तक सबसे अधिक 10,301 वोट मिले हैं। वहीं, राजद के मुकेश कुमार रौशन 6,781 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के अमित कुमार 2970 वोटों के साथ तीसरे और जजद के तेज प्रताप यादव 1500 वोट पाकर चौथे नंबर पर संघर्ष कर रहे हैं।

2015 में तेज प्रताप को महुआ से मिली थी जीत

तेज प्रताप यादव इससे पहले 2020 तक महुआ सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ाया था। इस सीट पर हुए शुरुआती 3 चुनावों में कांग्रेस ने पहले तीन चुनावों में जीत हासिल की थी। लेकिन 1977 के बाद से कांग्रेस को महुआ सीट पर कभी जीत नहीं मिल पाई। इसके बाद हुए 11 चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल ने 5बार, जनता पार्टी और जनता दल ने 2-2 बार तथा लोक दल और जद(यू) ने 1-1 बार जीत हासिल की।