भिलाई। दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 10 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. एएसपी संजय ध्रुव और सीएसपी आरके जोशी ने बताया कि नेहरू नगर स्थित मकान से 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात पार हो गए थे. नेहरू नगर निवासी उस्मान अली ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

दोनों ने अपने घर में कामकाज और खाना बनाने के लिए एक ही परिवार की बेटी और मां को काम पर रखा हुआ है. पिछले दिनों से कुछ पैसों की चोरियां होने का अंदेशा उन्हें हुआ, लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इसके बाद 9 मार्च को  अपने आलमारी के लॉकर में देखा तो सोने के गहने गायब मिले, जिसमें कुछ गहनों में हीरे लगे होने और कुल 15-16 तोला के आस – पास वजनी सोने के गहने पार हो गए.

पुलिस लगातार शिकायत के बाद घर में काम करने वाले नेहरू भवन रोड चिंगरीपारा सुपेला हाल की में राधिकानगर कोसानाला पुल के पास निवासी विजय साहनी उर्फ चुनिया 32 वर्ष और अंजना पाइक पर पुलिस पैनी नज़र रखी हुई थी. पुलिस जांच पड़ताल शुरू करने पर पता चला कि पीड़ित के घर से थोड़े थोड़े रुपये गायब हो रहे थे.

घटना के बाद घर पर ही काम करने वाले और घर पर आने जाने वालों में ड्राइवर पर संदेह पुलिस को हुआ. पुलिस ने सबका स्कैन करना शुरू किया. तब घर पर दोनों टाइम खाना बनाने वाली अंजना पाइक पर संदेह गहराया. महिला पुलिस की टीम ने लगातार पांच घंटों तक अंजना पाइक से बात की, लेकिन वह किसी प्रकार से भी घटना के विषय में बताने के लिए तैयार नहीं हुई.

तब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पूछताछ शुरू की. तब अंततः अंजना ने स्वीकार किया कि पिछले 2-3 महीनों से वह आलमारी से थोड़े-थोड़े पैसे निकाल रही थी. मकान मालिकों को इसका अंदाजा नहीं लग रहा था. तब इसके मन में लालच और बढ़ गया. पति के साथ मिलकर लॉकर में हाथ मारने की प्लानिंग की.

इन लोगों ने देखा कि कुछ दिन पहले बैंक लॉकर से कुछ गहने लाकर घर मालकिन ने आलमारी में रखा है. गहने निकाल – निकाल कर चाबी को आस – पास लापरवाही से रख देती है. तब अंजना ने अपने पति विजय साहनी उर्फ चुनिया को इस बारे में बताया.

दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और घटना को अंजाम देकर शांत हो गए. घटना को नौकरानी अपने पति के साथ मिलकर घर मालिक टहलने निकले थे, तब जेवरातों को चोरी कर अलमारी में रखे गहनों को गायब कर दिया. पुलिस को चोरी के सामान को रिकव्हर करने में बड़ी मशक्कत हुई. पति – पत्नी ने मिलकर कम से कम दस जगहों पर सामान को छुपाया था.

चोरी की नगदी रकम का स्कूटी फरवरी महीने में ही खरीदा गया था, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस तरह इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 11 लाख रूपये का सामान जब्त किया है.

पुलिस ने बताया क आरोपी अंजना की बड़ी बेटी भी उसी के घर में काम करती थी. आरोपियां ने घर वालों की लापरवाही से चाबी और सामान को रखने का फायदा उठाया. लगभग 16 तोला सोने के गहने पार कर दिए, जिसमें सोने की कंगन 1 जोड़ी, सोने की चैन 4 नग , सोने की टाप्स 1 जोड़ी, जिसमें बारिक डायमंड लगा था.

सोने की अंगूठी 3 नग, जिसमें डायमंड लगा था. सोने की इयररिंग 2 जोड़ी , सोने की टाप्स जिसमें बारिक डायमंड लगा, सोने का हार 1 नग , सोने का लॉकेट बच्चों का 5 नग , कुल 15-16 तोला जेवरात थे, जिसकी कीमत कीमती 10 लाख रूपये  आंकी गई.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश  , उप निरी पवन देवांगन , सउनि खुशबू वर्मा , आरक्षक विकास तिवारी , जुनैद सिद्धीकी , नियाज खान , उपेन्द्र सिंह शामिल थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus