तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया। लंका मैदान में पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में 3 दुकानें जलकर खाक हो गई।

पूरा मामला अमरपाटन नगर के लंका मैदान स्थित बाजार का है। सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते और थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या किसी जलते स्रोत से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे में सद्दाम खान की दुकान, गोयल की दुकान और एक अन्य व्यापारी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं दो अन्य दुकानों को भी आग की चपेट में आने से आंशिक नुकसान हुआ है। दुकानों में आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H