मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर वाली मां शारदा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। मैहर मंदिर में अब 1100 रुपये में शीघ्र दर्शन कराया जाएगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से गरीब और असहाय परिवार की कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप साड़ी और चुनरी भेंट की जाएगी। वहीं दान दाताओं का भी सम्मान किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के धार्मिक और पवित्र नगर मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए न्यूनतम दर पर शीघ्र दर्शन की योजना बनाई गई है। 16 अप्रैल बुधवार को मंदिर प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कलेक्टर रानी बाटड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: मां शारदा के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, माता के दरबार में सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी, जानिए मान्यता…

1100 रुपए में कर सकेंगे शीघ्र दर्शन

मैहर मंदिर में शीघ्र दर्शन सुविधा चाहने वाले दर्शनार्थियों को 1100 रुपये के टिकट पर मुफ्त रोपवे से आना जाना और सुलभ दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही समिति की ओर से श्रद्धालु को चुनरी और प्रसाद भेंट किया जाएगा।

गरीब कन्याओं को दी जाएगी साड़ी-चुनरी

मां शारदा देवी मंदिर में श्रद्धालु चुनरी और साड़ियां भेंट करतें हैं। मंदिर समिति के निर्णय के मुताबिक, इन साड़ियों और चुनरी का उपयोग निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप भेंट देने में होगा। एक कन्या के विवाह पर 5 साड़ियां और 1 चुनरी दी जाएगी। साथ ही दान दाताओं को भी सम्मान स्वरूप बिना नाम लिखे सम्मान पत्र दिए जाने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि मेला: मैहर वाली माता शारदा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानिए इस स्थल को क्यों कहा जाता है ‘मां का हार’

व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं बुकिंग

मां शारदा देवी मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे की टिकट बुकिंग ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। यह बुकिंग व्हाट्सएप में चैटिंग के माध्यम से भी की जा सकती है। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 7890003600 जारी किया गया है। टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले बारकोड को स्कैन कर सिलेक्ट करना होगा। फिर बुक राइड के 4 स्टेप पूरे करने होंगे।

आपको बता दें कि यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। जो विंध्य पर्वत श्रेणी के मध्य त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। मान्यता है कि मां शारदा की प्रथम पूजा आदि गुरु शंकराचार्य ने थी। यहां आने वाले भक्त मां शारदा देवी के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंचते हैं। हालांकि रोप-वे की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: मैहर में बनेगा मां शारदा लोक: CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान, चित्रकूट में श्रीराम लोक का भी होगा निर्माण, शराबबंदी करने पर जनता ने किया सम्मान

मान्यता है कि मां शारदा देवी ने आल्हा की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें अमरता का वरदान दिया था। आल्हा द्वारा आज भी हर दिन सुबह मां की प्रथम पूजा करने के अलग-अलग प्रमाण मंदिर में देखने को मिलते हैं। मां शारदा देवी परिक्षेत्र में आल्हा का मंदिर भी बना है। जहां उनका अखाड़ा, उद्यान, तालाब मौजूद हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H