तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नर्मदा विकास परियोजना के तहत नहर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य का ठेका राजकमल बिल्डर को दिया गया है। जो लापरवाही पूर्वक ब्लास्टिंग का काम कर रहा है। इस वजह से एक गरीब का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि ब्लास्टिंग से गिरने वाला पत्थर घर में खाना बनाने वाली महिला के ऊपर नहीं गिरा वरना एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

बताया गया कि यह बिना किसी जानकारी के ब्लास्टिंग करने का काम आए दिन किया जाता है। जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लास्टिंग से उड़ने वाला पत्थर कुसुंम दहिया के घर की छत को फाड़ते हुए जमीन पर गिरा। जिसकी वजह से उसका घर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं ब्लास्टरों के द्वारा कहा जा रहा है कि यह सरकारी काम है और इसे कोई नहीं रोक सकता, हम जिस तरह चाहे उसी तरह से काम कर सकते हैं। आए दिन इस तरह की हैवी ब्लास्टिंग की जाती है, लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है और ना ही गाइडलाइन का पालन कर ब्लास्टिंग का काम किया जा रहा है।

हवस की भूख… प्रिसिंपल के शिक्षक बेटे ने छात्र के साथ किया कुकर्म, परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर बनाया शिकार

हरदासपुर सरपंच ने भी लगाया आरोप

इस पूरे मामले पर हरदासपुर के सरपंच नीलेंद्र सिंह ने भी आपत्ति जाहिर की है। सरपंच ने बताया कि राजकमल बिल्डर पिछले दो महीना से कार्य कर रहा है, लेकिन ब्लास्टिंग का काम अनियमितता पूर्वक और लापरवाही पूर्वक तरीके से किया जा रहा है। ब्लास्टिंग करते समय न तो किसी प्रकार की कोई जानकारी दी जाती है और न ही कोई निश्चित समय है।

ASI से युवक ने की मारपीट और गाली गलौज: आरोपी गिरफ्तार, SP ने एएसआई को किया निलंबित

उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग करने की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में पत्थर उड़कर तेजी से आते हैं। कई बार लोग घायल भी हो चुके हैं, लेकिन इस विषय पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे एक बड़ी समस्या बन सकती है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H