तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बस में आग लगने के मामले में मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर बस को पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। लापरवाह बस चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने पर अमरपाटन थाने में 279,336 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

एक युद्ध नशे के विरूद्धः धार्मिक यात्रा में हत्या का मामले में हिंदू संगठन व सामाजिक लोगों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि अमरपाटन थाने के नेशनल हाईवे 30 पर दो दिन पहले नरसिंह ट्रेवल की बस में आग लग गई थी। रीवा से कैमोर जा रही यात्री बस में आग लग गई थी। सड़क पर दौड़ रही बस में अचानक आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ था। इस घटना को मैहर एसपी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अब कार्रवाई की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus