तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बच्चों ने प्रिंसिपल पर हाथ-पैर दबवाने और मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि उन्हें बेहोश करने तक पीटने का भी आरोप लगाया। पीड़ित छात्रों ने यह भी बताया कि एक बच्ची को तो प्रिंसिपल ने ऐसा पीटा कि उसका दांत टूट गया।

रीवा के बाद ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव: CM डॉ मोहन होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंचल में रोजगार सृजन की दिशा में बताया बड़ा कदम

घटना मैहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी थाना नादन देहात की है। जहां पदस्थ प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल पर शराब पीकर विद्यालय आने का आरोप है। छात्राओं ने बताया कि वह बच्चों के साथ मारपीट करता है। इतना मारता है कि वे घंटों तक बेहोश रहते हैं। प्रिंसिपल की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती। वह बच्चों से सिर, हाथ और पैर भी दबवाता है। उन्हें पेट पर पीठ पर लात भी मारता है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला: जीतू पटवारी और हरीश चौधरी पर लगाया ‘हवाला–डिफेंडर कार लेने’ का आरोप, कहा- राहुल गांधी के सृजन अभियान को विसर्जन अभियान बनाने में जुटे

बताया जा रहा है कि आज प्रिंसिपल ने पांचवी कक्षा की छात्रा को इतना बेरहमी से मारा कि उसका दांत टूट गया। मुंह खून से लाल हो गया। छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन और अन्य पीड़ित बच्चे आज नादन थाना पहुंचे और प्रिंसिपल की करतूत बताई। पुलिस ने बिना देरी किए प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 

अजब-गजब: यहां दफ्तर और अधिकारी तो है लेकिन बैठने के लिए कुर्सी नहीं, चटाई बिछाकर जमीन पर बैठते हैं सहायक महाप्रबंधक

पीड़ित छात्रा आंशिक प्रजापति ने बताया की प्रिंसिपल सर शराब पीकर आते हैं। हमारे साथ मारपीट करते हैं। आज उन्होंने इतना मारा कि मेरे जबड़े का दांत टूट गया। मुंह से बहुत सारा खून भी निकला।

दूसरी पीड़ित छात्रा प्रिया प्रजापति ने बताया की प्रिंसिपल रोज विद्यालय नहीं आते थे। लेकिन जब भी आते, शराब पीकर आते और स्कूल में भी शराब और गांजा पीने लगते। उसके बाद सारा गुस्सा हम बच्चों पर निकालते और जमकर मारपीट करते थे। इतना मारते कि बच्चे बेहोश हो जाते। यह घटना कई महीनों से चली आ रही है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल सिंह और प्रजापति में भेदभाव किया करते हैं।

MP में बड़ी कार्रवाई: ड्रग्स तस्कर शारिक मछली के साम्राज्य पर चला बुलडोजर, चंद सेकंड में मकान हुआ जमींदोज, देखें VIDEO

पीड़ित छात्रा के परिजन मिररा प्रजापति नहीं बताया की छात्रा मुंह से खून बहाते हुए घर पहुंची और बताया कि प्रिंसिपल ने पिटाई की है। जिसकी वजह से जबड़े का दांत टूट गया है। प्रिंसिपल की यह हरकत पहली बार नहीं हुई है। यह सिलसिला महीनों से चला आ रहा है। बच्चों से पैर और हाथ दबवाना भी उनकी आदत बन गई थी। वे बच्चों को जमकर मारते। इतना मारते कि बच्चे बेहोश हो जाते और कई घंटे बेहोश रहते। प्रिंसिपल का शराब पीकर आना स्कूल में शराब पीना व गांजा पीना उनकी आदत बन गई थी। 

देहात थाना प्रभारी कमल नारायण बंजारे ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी विद्यालय पढ़ने वाली छात्राएं अपने परिजन के साथ थाने आई थी। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने उनके साथ मारपीट की। जिसके चलते जबड़े का दांत टूट गया और अन्य बच्चे बेहोश भी हो गए। एससी एसटी, मारपीट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। फिलहाल छात्राओं का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढ़ोतरी हो सकती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H