तनवीर खान, मैहर। Maihar Principal Beat Girls In School: जिले के रामनगर कस्बे स्थिति पीएम श्री कन्या विद्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन छात्राएं बेहोश हो गई और उनका वीडियो वायरल हो गया। छात्राओं के बेहोश होने की वजह सुन कर हर कोई हैरान रह जाएगा। आरोप है कि प्राचार्य की बेदम पिटाई से छात्राएं बेहोश हुई हैं और बेहोश होने के बाद भी उन्हें पीटा गया। हालांकि मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वहीं पीड़ित छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है। 

वायरल वीडियो में तीनों छात्राएं जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हैं। लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही। प्राचार्य और शिक्षक कुर्सी पर बैठे छात्राओं को ही भला बुरा कर अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। 

कुर्सी पर बैठे प्राचार्य संतोष पटेल खुद इसे स्वीकारते हुए कह रहे हैं, ‘दो-दो थप्पड़ मारा तो ये होश में आ गई।’ इतना ही नहीं प्राचार्य का आरोप था कि छात्राएं बहाना बनाने में माहिर हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तीन में से दो कक्षा दसवीं की तो एक छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती है और रामनगर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहती है। 

जानकारी के मुताबिक, प्राचार्य कुछ माह तक कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास के अधीक्षक थे और उस समय देर रात किसी भी समय छात्रावास जाकर छात्राओं से अभद्रता करते थे।इस बात की शिकायत  इन तीनों छात्राओं के साथ साथ अन्य छात्राओं ने की थी। इसी शिकायत के आधार पर संतोष पटेल को अधीक्षक पद से हटा दिया गया था।

आरोप है कि संतोष पटेल इन बच्चियों से नफरत करते थे। आज की घटना इसी शिकायत का नतीजा थी। हालांकि, वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार अनामिका सिंह स्कूल पहुंची और छात्राओं से बातचीत कर पूछताछ की। क्लास की सभी छात्राओं ने एक स्वर में प्राचार्य पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया। वहीं तहसीलदार ने मीडिया से कहा कि ‘प्राचार्य के खिलाफ छात्राओं की कई शिकायत है। उच्च अधिकारियों को ही बताया जाएगा।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H