तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के एक होटल पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। जहां से कई लड़कियां और लड़के पकड़े गए। यह होटल विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री का बताया जा रहा है। इससे पहले भी इसी होटल में लड़कियां पकड़ी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मैहर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री व बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक श्याम त्रिपाठी की होटल पर दबिश दी। इस दौरान कई लड़कियां और लकड़े मिले। बताया जा रहा है कि होटल में गलत तरीके से लड़कियां और बाहरी लड़के आते हैं, कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज गुरुवार को थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने खुद छापेमार कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का मामला: फरार दूसरे साथी ने किया सरेंडर, पुलिस ने मारा था छापा

पकड़ी गई लड़कियों में कुछ नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बिना आधार कार्ड के सिर्फ रजिस्टर में एंट्री कर होटल में कमरा देते थे। इस होटल में पहले भी लड़कियां पकड़ा चुकी है। फिलहाल नाबालिग लड़कियों को लेकर थाने ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि होटल संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की हार अब तक नहीं भुला पाए राकेश सिंह: बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने झलका दर्द, फिल्मी अंदाज में कहा- मुझे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था…

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्याम त्रिपाठी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H