तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में तेज बारिश जानलेवा साबित हुई। दरअसल, बीएसएनएल की जर्जर बाउंड्री वॉल गिरने से किशोरी और जानवर की मौत हो गई। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका नाराजगी जताई और लापरवाही के आरोप लगाए। फिलहाल शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मैहर जिले में गुरुवार देर शाम तेज बारिश का कहर देखने को मिला। जहां बारिश से वार्ड क्रमांक 14 स्थित बीएसएनएल कार्यालय की जर्जर बाउंड्री वॉल भरभराकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 18 वर्षीय किशोरी नेहा कपाड़िया और एक बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि किशोरी अपनी नानी के घर पर रह रही थी और हादसे के समय बर्तन धो रही थी।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में भारी बारिश: विधासभा अध्यक्ष के बंगले में भरा पानी, कई इलाकों में जलभराव, तीन दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर जमकर नाराजगी जाहिर की और लापरवाही के आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि इस बाउंड्री वॉल की जर्जर स्थिति को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन नगर पालिका और संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले ही आवश्यक कदम उठाए जाते, तो यह हादसा रोका जा सकता था।

ये भी पढ़ें: TODAY WEATHER: एमपी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मैहर थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले पर मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में तेज बारिश के चलते बीएसएनएल ऑफिस की एक जर्जर बाउंड्री वॉल गिर गई, जिससे एक 18 वर्षीय बालिका और एक जानवर की मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन दोषियों के विरुद्ध क्या ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H