शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के माना हत्याकांड के मुख्य फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. बीते 5 सितंबर को मामूली विवाद पर विरेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला का अपहरण कर आरोपियों ने हत्या की थी. इस मामले का एक आरोपी नोहर साहू अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
यह मामला माना थाना क्षेत्र का है. विरेंद्र मार्कण्डेय की हत्या के बाद से मुख्य आरोपी रवि साहू लगातार फरार चल रहा था. एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम लगातार पतासाजी कर रही थी. इस दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी रवि साहू की ओडिशा के नुवापाड़ा में होने की जानकारी मिली. इस पर टीम के सदस्य ओडिशा रवाना हुए और आरोपी रवि साहू को नुवापाड़ा स्थित रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. आरोपी रवि साहू थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध कई मामले पंजीबद्ध है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक