
Chunmun Jha Encounter: बिहार के अररिया जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच शुक्रवार की रात बड़ी मुठभेड़ हुई. जिसमें नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर तनिष्क शोरूम लूटकांड के मुख्य आरोपी चुनमुन झा को ढेर कर दिया. ASP रामपुकार सिंह ने चुनमुन झा के मारे जाने की पुष्टि की है.
इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिसमें 2 STF के जवान को गोली लगी है. चुनमुन झा का शव अररिया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पुलिस मुठभेड़ में ढेर अपराधी चुनमुन झा 2021 में हुई पूर्णिया के लोजपा नेता अनिल ऊरांव हत्याकांड आरोपी भी था.
चुनमुन झा पर 3 लाख का इनाम घोषित
मुठभेड़ में ढेर हुआ चुनमुन झा इतना शातिर था कि एसपीएफ से घिरने के बाद भी उसने फायरिंग की, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड के अलावा इसपर अनेकों मामले दर्ज थे जो इसकी खतरनाक आपराधिक पृष्ठभूमि की कहानी खुद बयां करता है. इस पर 3 लाख का इनाम घोषित था. चुनमुन झा के बारे में बताने से पहले यह जान लीजिये कि मुठभेड़ के दौरान क्या हुआ था.
चुनमुन झा पर अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती, आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले इस पर दर्ज हैं. पूर्णिया के लोजपा नेता अनिल उरांव के चर्चित हत्याकांड से भी इसका नाम जुड़ा था. वहीं, अरिया में पलासी के मुखिया संतोष मंडल की हत्या के प्रयास में भी इसका नाम आया था.
चुनमुन झा की क्राइम कुंडली
बता दें क्या अपराधी चुनचुन झा उर्फ राकेश झा अररिया जिले के पलासी थाना के ही मजलिसपुर का रहने वाला था, इसके पिता का नाम विनोद झा है. इस पर वर्ष 2020 में पलासी थाना के अंतर्गत शराब बरामदगी का मामला दर्ज था. पलासी थाना में ही वर्ष 2020 में चोरी का सामान इसके यहां से बरामद किया गया था. वर्ष 2021 में अपहरण के बाद हत्या का एक मामला इस पर दर्ज था.
इसी प्रकार वर्ष 2023 में फारबिसगंज में सोना दुकान लूट की योजना बनाते समय हथियार के साथ या गिरफ्तार हुआ था. वहीं, पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ 75 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट कांड में भी वांटेड था. इसके बाद वर्ष 2025 में भोजपुरी में तनिष्क ज्वैलरी शॉप से 10 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए के ज्वेलरी लूट कांड में भी यह वांछित था. वहीं, अररिया के पलासी थाना में ही एक अन्य मामले में गोली मारकर जानलेवा हमला करने के आरोप में भी वांटेड था.
अररिया एसपी ने एनकाउंटर को लेकर कही ये बात
बता दें कि आज शनिवार की सुबह 4:00 बजे चुनमुन झा का एनकाउंटर किया गया. इस एनकाउंटर में एक अपराधी मौके से फरार हो गया. एनकाउंटर नरपतगंज के थाना नहर के पास हुआ था. अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि, क्रिमिनल चुनमुन झा नाम का या अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ और बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं, एसटीएफ के तीन जवान और नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- सीवान में बालिका गृह से आधी रात को 13 लड़कियां गायब! पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, गृह कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें