लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज को हिंसा की जद में लाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि कासगंज में एक युवक की तिरंगा जुलूस के बाद हुई हत्या के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं इस घटना ने सूबे की सियासत में खलबली मचा दी है.
आरोपी सलीम पर तिरंगा यात्रा में शामिल युवक चंदन गुप्ता को गोली मारने का आरोप है. यूपी पुलिस के एडीजी ला एंड आर्डर आनंद कुमार के मुताबिक सलीम ने ही अपने घर की बालकनी से चंदन पर गोली चलाई थी. जिसमें चंदन की मौत हो गई. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस को कस्बे में कई घरों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
दरअसल 26 जनवरी को निकाली गई तिरंगा यात्रा को विश्व हिंदू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने निकाला था. तिरंगा यात्रा जब मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से निकाली जा रही थी उसी दौरान भड़की हिंसा में चंदन की मौत हो गई. इस घटना ने ठंड के मौसम में भी यूपी के सियासी पारे को गर्मा दिया. प्रदेश की राजनीति एकाएक गर्म हो गई. सूबे की भाजपा सरकार को विपक्ष ने निशाने पर ले लिया. अब पुलिस चंदन के शरीर में लगी गोलियों औऱ सलीम के पास से बरामद हथियारों का मिलान करके पता लगाएगी कि क्या चंदन की मौत सलीम की ही गोली से हुई या फिर किसी अन्य ने उसे मारा. वैसे घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस पर काफी दबाव था आरोपी की गिरफ्तारी का.