मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीते कुछ दिन पहले एक ज्वेलर्स के यहां से तीन लुटेरों ने 6 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने कट्टे के दम पर फिल्मी स्टाइल में लूट की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी ने पुलिस की डर से सरेंडर कर दिया है।
ऐसे की थी लूट
इनके लूट करने का तरीका कुछ फिल्मी स्टाइल का था। तीन बाइक सवार लुटेरे हथियार बंद होकर सराफा बाजार पहुंचे और शाम के समय अतुल ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद करने वाला ही था कि इतने में एक लुटेरा बाहर खड़ा रहा, दो लुटेरे दुकान के अंदर घुसे और कट्टा अड़ाया और करीब 7 लाख रुपए गल्ले में से हाथ डालकर लूटकर ले गए, तीनों हथियार बंद लुटेरे थे और तीनों ने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था।
व्यापारियों ने पुलिस को दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वारदात और जिले में हुए 3 लूट की घटनाओं के बाद व्यापारियों ने नाराज होकर पुलिस को अल्टीमेटम दिया और कहा अगर 48 घंटे में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तो हम बाजार बंद कर देंगे और एक बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे।
घटना के बाद तुरंत बाद पहुंची पुलिस
जैसे ही घटना हुई इसके तुरंत बाद मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान और एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की लगातार पुलिस ने मॉनिटरिंग की। जिसके बाद पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। जिसमें पुलिस की डर के कारण मुख्य आरोपी ने धौलपुर थाना पहुंचकर सरेंडर किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार और जिंदा राउंड बरामद किया है।
अंतरराज्यीय था लुटेरा
लूट का मुख्य आरोपी और इनामी लुटेरा गजेंद्र ऊर्फ बंटू पुत्र रामावतार गुर्जर निवासी टुंडे का पूरा मोरोली नीम बसई जिला धौलपुर के पास कहीं पर छिप रहा था। जिसकी सूचना धौलपुर पुलिस को लगी। इसके बाद पुलिस तत्काल प्रभाव से वहां पहुंची और मुख्य आरोपी को अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया।
लूट, डकैती, हत्या जैसे कई अपराध दर्ज
आरोपी बंटू पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में लूट, डकैती और हत्या जैसे कई प्रयासों में यह वांछित है। हाल ही में इसने मध्यप्रदेश में भी लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके कार्रवाई की जा रही है।
मध्यप्रदेश से पहुंचा राजस्थान
आपको बता दें कि मुरैना में बीच शहर में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के भय से यह आरोपी बंटू गुर्जर चंबल नदी को पार करके राजस्थान की सीमा में घुस गया। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में इसे पकड़ लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक