जालंधर. जालंधर के पूर्व सांसद और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की सड़क हादसे में मौत के मामले में मुख्य आरोपी गुरशरन सिंह उर्फ प्रिंस ने मंगलवार देर शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। थाना-6 पुलिस ने उसे कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया और 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया।
हाईकोर्ट ने ठुकराई थी जमानत याचिका
इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने माना कि मामला अत्यंत गंभीर है और आरोपी तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद 13 सितंबर से ही वह फरार चल रहा था।

हादसा कैसे हुआ ?
- तारीख: 13 सितंबर, देर रात करीब 10:55 बजे
- स्थान: जालंधर का मॉडल टाउन
- रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर में सवार थे।
- सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के अनुसार, तेज रफ्तार क्रेटा कार (आरोपी की) ने रिची की गाड़ी सहित कुल 4 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
- रिची को रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोटें आईं।
- राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- हादसे में दो अन्य कार सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए।
- ताज होटल को बना दिया जेल… एकनाथ शिंदे द्वारा पार्षदों को बंधक बनाने पर संजय राउत का रिएक्शन, बोले- आज इसी होटल में खाऊंगा खाना
- बड़ी खबर: 200 धर्मांतरित लोगों ने की घर वापसी, समाज प्रमुखों ने किया स्वागत…
- जहां अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम होना था, वहां रात के अंधेरे में पुलिस ने मारा छापा, AAP हुई हमलावर, जानें क्या है पूरा मामला
- पिता -पुत्री के पवित्र रिश्ता तार तारः नाबालिग से जंगल में किया दुष्कर्म, आरोपी पिता को पुलिस ने भेजा जेल
- डॉक्टर दंपती से 14.85 करोड़ की ठगी और ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, गुजरात से 2 आरोपी गिरफ्तार

