शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (MP Congress Office) में वास्तु दोष (Vastu Defect) निवारण की कोशिशें शुरू हो गई है! PCC दफ्तर के मेन गेट को बंद कर दूसरा गेट खोला गया है। कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। बताया जा रहा है कि वास्तु एक्सपर्ट की सलाह के बाद दूसरे गेट को खोला गया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में क्या वास्तु दोस्त है ? यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मानते है कि कांग्रेस मुख्यालय में वास्तु दोष है! शायद इसलिए पीसीसी चीफ वास्तु दोष के निराकरण के लिए कोशिशें कर रहे हैं। दरअसल, पीसीसी चीफ का मुख्य द्वार कल तक खुला रहता था, लेकिन आज उसे बंद कर दूसरे गेट को खोला गया है।

पुलिस का काम करेगी कांग्रेस: अक्षय कांति को ढूढ़ने के लिए बनाई उड़नदस्ता टीम, 307 में फरार हैं बम

बीजेपी ने साधा निशाना

इस पर बीजेपी ने निशाना साधा हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि कांग्रेस और उनमें ही सारा वास्तु दोष है, लेकिन वे इसे दूर करने की बजया कांग्रेस भवन में ही वास्तु दोष ढूंढ रहे है। सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- कांग्रेस में वास्तु दोष…पता नहीं कांग्रेस के नेता यह सच्चाई कब समझेंगे कि सारा दोष उनमें व कांग्रेस में है…लेकिन उसे दूर करने की बजाय वो तो हमेशा कांग्रेस भवन में ही वास्तु दोष ढूंढने में लगे रहते है।

जुलाई में आएगा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट: वित्त विभाग तैयार कर रहा खाका, करीब सवा तीन लाख करोड़ से अधिक का होगा Budget

उन्होंने आगे लिखा कि अब जीतू पटवारी के निर्देश पर पीसीसी का वास्तु दोष दूर करने के लिये पीसीसी का हमेशा बंद रहने वाला द्वार खोल दिया गया है और मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया गया है। इसके पहले कमलनाथ (Kamal Nath) ने वास्तु दोष दूर करने की कोशिश करते हुए पीसीसी में कई परिवर्तन किये थे। नतीजा कांग्रेस 116 से 66 पर आ गई और अब जीतू पटवारी के इन प्रयासों के बाद कांग्रेस पूरी तरह से खाली हो जायेगी, बस वो अकेले ही बचेंगे।

कांग्रेस ने वास्तु दोष के चलते बदलाव की बात से किया इनकार

कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने वास्तु दोष के चलते कार्यालय में बदलाव की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा बिल्डिंग में काम होना था वह किया जा रहा है, लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब से कार्यालय में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। हां मुकेश नायक ने ये जरूर कहा है कि वस्तु शास्त्र को वैज्ञानिक आधार पर विशेष माना जाता है और वास्तु शास्त्र का सही से इस्तमाल किया जाए तो नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती है और पॉजिटिव वातावरण बना रहता है। जो स्वास्थ्य के साथ साथ कारोबार में लाभ पहुंचाता है। हालांकि जो भी हो लेकिन कांग्रेस कार्यालय में बदलाव होता जरूर दिख रहा है और अंदर खबर ये भी है कि आने वाले वक्त में और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H