दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नवरात्रि के अवसर पर मैं हूं अभिमन्यु 3 अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर नरसिंहपुर कलेक्टर शीतल पटले पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने हरी झंडी दिखाई।

प्रतिभागियों को किया सम्मानित

स्टेडियम ग्राउंड से मैराथन दौड़ निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुई। में हूं अभिमन्यु अभियान 3 में जागरूकता के लिए ग्राउंड पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गए। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले पुलिस जवान, एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets),स्कूली छात्र छात्राओं को कलेक्टर और एसपी ने सम्मानित किया।

सामूहिक सामाजिक चेतना से समाप्त

में हूं अभिमन्यु 3 अभियान का मकसद महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध तथा घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों हमारे बीच मौजूद हैं उसे केवल कानून से नहीं बल्कि सामूहिक सामाजिक चेतना और सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता हैं।

विवादों के घेरे में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता: लाइट, टेंट की टेंडर प्रक्रिया पर एशोसिएशन ने उठाए सवाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H