लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जीवन पर फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ यूपी के सिनेमा घरों में 29 जनवरी को रिलीज होगी। इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज करने की योजना है.

आइए जानतें है किस तरह रहा मुलायम सिंह का राजनीतिक जीवन

मुलायम सिंह यादव का जन्म ग्राम सैफई जिला इटावा में 22 नवम्बर 1939 को एक किसान परिवार में हुआ। वह जैन इन्टर कॉलेज करहल मैनपुरी में प्रवक्ता भी रहे है। 28 साल की उम्र में 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार जसवंत नगर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी.

मुलायम जब राजनीति के शिखर पर थे, उस वक्त उनकी जिंदगी में साधना गुप्ता का आगमन हुआ। मुलायम से साधना करीब 20 साल छोटी थी। अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद मुलायम ने दूसरी शादी की बात मानी थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा प्रतीक है जो यादव परिवार के साथ ही रहता है.

1993 के यूपी चुनाव में बसपा और सपा में गठबंधन हुआ था। मुलायम सिंह यूपी के सीएम बने। लेकिन आपसी खींचतान के चलते 2 जून, 1995 को बसपा ने सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी। इससे मुलायम सिंह की सरकार अल्पमत में आ गई और इसी के बाद मुलायम की पार्टी पर आरोप लगा कि उन्होंने मायावती की जान लेने की कोशिश की है.

मुलायम सिंह, शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव के बीच की दूरी लोगों के सामने खुलकर आई थी। अखिलेश के सीएम रहते सपा के भीतर तीन गुट उभरकर आए थे. जिसमें एक-दूसरे पर कटाक्ष करने की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी थी. इस पारिवारिक कलह की वजह से जनता का भरोसा पार्टी पर से उठ गया. इसका नतीजा चुनावों में देखने को मिला था.