चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि 1 नवंबर को लुधियाना में हो रही बहस ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ के दौरान लोग रिवायती पार्टियों से राज्य के साथ किए गए गुनाहों का जवाब मांगेंगे. इस यादगारी के मौके पर शिरकत करने के लिए राज्य के लोगों को खुला न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक सत्ता में रह चुके सभी राजनीतिक पक्षों से बहस के दौरान अपना पक्ष रखेंगी. उन्होंने कहा कि हर एक पार्टी को अपना पक्ष पेश करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा. इसमें राज्य से जुड़े मसले उठाए जाएंगे. सीएम भगवंत मान ने कहा कि ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ बहस के दौरान प्रोफेसर निर्मल जोढ़ा मंच का संचालन करेंगे. Read More- Punjab News : स्पा सेंटर गैंगरेप केस में बयान से मुकरी पीड़िता, महिला समेत 5 आरोपी बरी
सीएम ने कहा, ‘खुली बहस पंजाब को अब तक किसने और कैसे लूटा के आस-पास केंद्रित होगी. इस बहस में भाई-भतीजे, साले जीजे, मित्र साथी, टोल प्लाचे, जवानी-किसानी, व्यापार दुकानदार, गुरुओं की वाणी, नहरों के पानी की बात होगी.’ उन्होंने कहा कि रिवायती पार्टियों के नेताओं ने इन सभी मसलों पर पंजाब के साथ गद्दारी की है. इसके लिए इनको राज्य के लोगों के समक्ष जवाबदेह बनाया जाएगा. भगवंत सिंह मान ने इन नेताओं को पंजाब निवासियों और मीडिया के सामने खुली बहस के लिए ललकारा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक