मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. सोमवार को वह पति अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट पर नामांकन करने पहुंचेंगी.

बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव सांसद चुने गए थे. बीते 10 अक्टूबर को उनके निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हो गई है. इस पर पांच नवंबर को चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा कर दी थी. उप  चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – मैनपुरी उपचुनाव : सपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, डिंपल यादव होंगी उम्मीदवार

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को डिंपल यादव सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व अपने पति अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर नामांकन करेंगी. इस दौरान कलेक्ट्रेट क्षेत्र की सुरक्षा बड़ा दी गई हैं.