पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आज विद्युत सेवा शाम 5 बजे तक बंद कर दी गई है. बस्तर संभाग के नारायणपुर में निर्माणाधीन 220 केव्ही का एक टावर खड़ा किया जा रहा है. इसी वजह से जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में विद्युत सेवा सुबह से ही बाधित हो गई है. हालांकि किरन्दुल बचेली शहरी क्षेत्र में ये विद्युत सेवा बाधित नहीं की गई है. बिजली सेवा बाधित होने की वजह से जन जीवन प्रभावित हो सकता है. पूरे दिन बिजली नहीं होने से कई कार्य बाधित हो सकते है.

लोगों को हो सकती है परेशानी

टावर लगाने की वजह से बारसूर नगरीय क्षेत्र, गीदम नगरीय क्षेत्र में भी विद्युत बाधित कर दी गई है. इसके साथ ही रेलवे, एनएमडीसी समस्त प्रशानिक विभागों को विद्युत विभाग ने पहले से ही सूचना दे दी है. दन्तेवाड़ा जिला प्रशासन ने इस विद्युत बन्द के कारण अस्पतालों में जनरेटर से सेवा दी जाएगी. लेकिन यह जनरेटर सेवा पूरा दिन चलना संभव नहीं है जिससे कहीं न कहीं मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सात जिलों से जुड़ी है बिजली लाइन

बता दें कि नारायणपुर में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 220 केव्ही का टॉवर खड़ा किया जा रहा है. यह उपकेंद्र 2 सर्किटों से भिलाई से बारसूर और गुरुर से बारसूर लाइन तक पूरा होता है. इन्ही से 33 केव्ही और 11 केव्ही की लाइन सातों जिलों में जुड़ी हुई है. इसी में से एक लाइन को ब्रेक कर दन्तेवाड़ा जिले की बिजली सेवा बन्द की गई है.

3 दिनों तक चलेगा मेंटेनेंस कार्य

बिजली विभाग द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि यह मेंटेनेंस का कार्य इसी तरह 3 दिनों तक चलेगा. जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में तो बिजली सेवा बंद तो रहेगी ही, लेकिन इसके चलते प्रशासनिक कार्य और चिकित्सा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में यदि पूरा दिन बिजली बाधित किया जाना था, तो उसके लिए पहले से बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए थी जिससे लोगों को परेशानी न हो.