Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बीते सोमवार को मैथिली ठाकुर ने भारी समर्थकों की मौजूदगी के बीच अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

अलीनगर को बनाऊंगी आदर्शनगर- मैथिली

दरअसल लोकप्रिय लोक गायिका के तौर पर पहचान बना चुकीं मैथिली ठाकुर के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग नामांकन स्थल पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को लेकर जनता के बीच आई हैं और अलीनगर को “आदर्शनगर” बनाने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं।

मैथिली ठाकुर ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कहने पर उनकी दूत बनकर इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर रही हूं। मेरा उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा है। मैं अलीनगर को आदर्शनगर बनाऊंगी और क्षेत्र की जनता के साथ हर सुख-दुख में खड़ी रहूंगी।

नामांकन के दौरान मैथिली ने पारंपरिक मिथिलांचल की वेशभूषा में ‘पाग’ पहनकर अपनी सांस्कृतिक पहचान को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भी मिथिली भाषा में की और लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पूजा-अर्चना के बाद किया नामांकन

नामांकन से पहले मैथिली ठाकुर नवादा स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और जीत की कामना की। इसके बाद समर्थकों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं।

BJP ने मिश्रीलाल यादव का टिकट काटा

अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। इस फैसले से नाराज मिश्रीलाल यादव के समर्थकों ने नामांकन स्थल के बाहर मैथिली ठाकुर का विरोध किया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। हालांकि, मैथिली ठाकुर ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया।

मैथिली ठाकुर का राजनीतिक सफर भले ही नया हो, लेकिन जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और सरल छवि बीजेपी के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि मिथिलांचल की यह बेटी जनता का भरोसा जीतकर विधानसभा तक पहुंच पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी को दलालों के आगे झुकना पड़ा’, परिहार सीट से निर्दलीय नामांकन भरने वाली रितु जायसवाल का राजद पर बड़ा आरोप, कहा- रात के अंधेरे में….