BJP MLA Maithili Thakur Oath Ceremony Video: 18वीं बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। 1 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों (विधायक) को शपथ दिलाई गई। इस दौरान बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक और लोकगायिका मैथिली ठाकुर लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र में रहीं। पहली बार विधायक बनीं लोकगायिका मैथिली ठाकुर मधुबनी पेंटिंग वाली पीली साड़ी (Madhubani painting sari) और मिथिला का पाग (Mithila paag) पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचीं। मैथिली ठाकुर ने ‘मैथिली’ में शपथ ली।
उनके पहनावे में पूरी मिथिला की झलक दिख रही थी। मैथिली ने मधुबनी पेंटिंग वाली पीली साड़ी पहनी थी और उनके सिर पर मैथिली क्षेत्र की परंपरा के अनुसार सिर पर पाग (उस क्षेत्र में सम्मान का प्रतीक) भी धारण किया था। उनके इस ड्रेस सेंस की खूब तारीफ हुई।
शपथ से पहले मैथिली ठाकुर ने कहा कि यह उनके जीवन का नया अध्याय है और जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मैथिली कहा कि मेरा एक नया जीवन शुरू हो रहा है। आज शपथ ग्रहण के बाद मैं विधायिका बन जाऊंगी। मेरे लिए आज बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें चुनकर भेजा है, वह उस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी। इसके बाद मैथिली ने सदन के भीतर मैथिली भाषा में विधायक पद की शपथ ली।
विधानसभा परिसर में पार्टी नेताओं और अन्य विधायकों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें बधाई दी। पहली बार सदन में कदम रखने को लेकर मैथिली ने कहा कि यह क्षण उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों लेकर आया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे कम्र उम्र की विधायक
बता दें कि मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर दरभंगा के अली नगर सीट से जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचीं हैं। मैथिली सादगी और विनम्रता भरे अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। 25 साल की उम्र में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से चुनाव जीतकर मैथिली ठाकुर लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब सिंगर के अलावा राजनेता भी बन हई हैं। वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे कम्र उम्र की विधायक हैं।
चर्चा में रहा था युवा विधायक का चुनाव प्रचार
मैथिली ठाकुर का चुनाव प्रचार काफी चर्चा में रहा था। पहले कुछ स्थानीय नेताओं ने ही उन्हें टिकट दिए जाने का विरोध किया था। हालांकि, उन्होंने धुआंधार चुनाव प्रचार किया और उनके समर्थन में बीजेपी के दिग्गजों ने भी वोट मांगे थे। आखिरकार बीजेपी के टिकट पर महज 26 साल की उम्र में विधायक बन गईं। मैथिली ने चुनाव प्रचार के दौरान यह भी कहा था कि मिथिला की संस्कृति और लोक पहचान के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

