गोड़भगा। संबलपुर जिले के गोड़भगा रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर तोड़फोड़ के दौरान एक परित्यक्त समपार केबिन ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जान गवाने वाले मजदूर की पहचान उत्तम सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई, जो बिहार का रहने वाला था. वहीं घायलों में बिहार से दी मोहम्मद अली (35 वर्ष) और मोहम्मद गुल शिखर हैं और दो अन्य घायल राजेंद्र बेहरा (25) कटक और इम्तियाज मलिक (29) पश्चिम बंगाल से हैं. चारों घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, जब यह घातक हादसा हुआ तब पुरानी और जर्जर केबिन इमारत को गिराने के लिए भुवनेश्वर की एक ठेका कंपनी ने लगभग पांच मजदूरों को काम पर लगाया था. मजदूर पहले केबिन की छत तोड़ रहे थे लेकिन वह ढह गई. इससे उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर बुर्ला और अत्ताबिरा से अग्निशमन सेवा कर्मियों की दो टीमें मौके पर पहुंची. चारों घायलों को बचा लिया गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जीआरपी पुलिस ने उत्तम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक