प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में यूरिया बनाने वाली एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आने से प्लांट के दो अधिकारियों की मौत हो गई। वहीं कई कर्मचारी बीमार है जिनमें से 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गैस की चपेट में आने वाले सभी कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
इस हादसे में जो मृतक है उनके नाम सामने आ गए हैं। उनमें असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन शामिल हैं। बताया जा रहा है यूरिया बनाने वाली कंपनी इफ्को में रात 12 बजे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में तकरीबन 100 से ज्यादा कर्मचारी और अफसर काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि यह हादसा गैस पाइप में लीकेज होने की वजह से हुआ है। हादसे के बाद पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया। गैस की चपेट में आने वालों का रेस्क्यू कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद इंजीनियर्स की टीम ने लीकेज को ठीक कर दिया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि प्लांट में अब सब सामान्य है।
ये पहली मौका नहीं है जब प्लांट में गैस लीकेज की घटना हुई है। बीते दो साल में पांच बार यहां गैस लीकेज की घटना हो चुकी है।