कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेत की अवैध खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

चाचा बना हैवान: भतीजे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, वारदात से मची सनसनी 

मिली जानकारी के अनुसार घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रामखीरिया गांव की बताई जा रही है। तीन घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। सभी मृतक और घायल मज़दूर कटरा गांव के रहने वाले है। अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में तीन लोग घायल व एक लापता बताया जा रहा है।   

हादसा उस वक्त हुआ जब कटरा राम खमरिया गांव के करीब दर्जन भर लोग नदी के पास एक खदान से रेत निकालने गए हुए थे। ये सभी ग्रामीण गांव में बन रहे मंदिर के निर्माण के लिए रेत निकालने खदान पर पहुंचे थे। महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर रेत निकालना शुरू ही किया था कि इसी बीच रेत के टीले का एक हिस्सा भरभराकर ग्रामीणों पर गिर पड़ा। जिससे रेत निकाल रहे करीब 9 ग्रामीण रेत के नीचे दब गए। 

ए सरकार झूठा है तेरा दावा…’, एक कुएं पर टिकी ग्रामीणों की जिंदगी, कभी भी सूख सकता है उसका भी गला

इस हादसे में तीन ग्रामीणों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। रेत की खदान धंसने से हुए दर्दनाक हादसे की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौके पर आ पहुंचे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेत के नीचे दबे हुए करीब चार लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौत के अलावा तीन अन्य ग्रामीण घायल हुए हैं। सभी घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। 

‘इसमें TI को क्या दूंगा’: प्रधान आरक्षक ने 50 हजार की मांगी रिश्वत, कानून के रखवाले का घूस लेते Video Viral

गोसलपुर और उसके आसपास के गांवों में बड़ी तादाद में रेत गिट्टी और मुरम का धड़ल्ले से अवैध  खनन होता है। बावजूद इसके इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं और ग्रामीण अपनी जान गंवा देते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों में शासन और प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी है और वे रेत के अवैध खनन पर रोक लगाने कड़े कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H