दिल्ली में मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. इस भीषण बारिश के दौरान दिल्ली के सिविल लाइंस क्षेत्र में भारी बारिश के चलते उपराज्यपाल आवास के निकट एक निर्माणाधीन इमारत की 15 फीट ऊंची दीवार गिर गई. दीवार गिरने (Wall Collapse) से 40 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं.

दिल्ली पुलिस कमीश्नर संजय अरोड़ा को एक्सटेंशन नहीं, कौन होगा नया कमिश्नर, रेस में इन IPS अधिकारियों के नाम

मरने वालों और घायलों की जानकारी

अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की घटना की सूचना सुबह नौ बजकर 53 मिनट पर प्राप्त हुई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है. इसके अलावा, मीरा का 19 वर्षीय दूसरा बेटा दशरथ और 35 वर्षीय नन्हे नामक एक व्यक्ति भी इस घटना में घायल हुए हैं.

सौरभ भारद्वाज ने LG से किए सवाल

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एलजी वीके सक्सेना से सवाल उठाते हुए लिखा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. उन्होंने याद दिलाया कि कुछ महीने पहले तक एलजी साहब दिल्ली के हर कोने में जाकर सरकार की कमियों की पहचान करते थे, वीडियो बनाते थे, ट्वीट करते थे और चिट्ठियाँ लिखते थे. लेकिन आज जब उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई, तब न तो उन्होंने किसी से मुलाकात की, न ट्वीट किया, न कोई फोटो साझा की. क्या अब दिल्ली की चिंता समाप्त हो गई है? ऐसा क्यों?

दिल्ली में जारी हुआ रेड अलर्ट

दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के चलते ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया. इस बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को सुबह के व्यस्त समय में यातायात जाम का सामना करना पड़ा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

दिल्ली में इन इलाकों में हुई बारिश

हाल ही में आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. इसके परिणामस्वरूप पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर में जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हुईं, जिससे वाहनों की आवाजाही में बाधा आई.

दिल्ली में सुबह की तेज बारिश से बिगड़ा ट्रैफिक सिस्टम, आतिशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा-‘कहां है CM और PWD मंत्री?’

दिल्ली में भारी बारिश से हालात खराब

दिल्ली-NCR में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. सड़कों पर जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. नोएडा में भी स्थिति गंभीर है, जहां भारी जलभराव के चलते लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे. सुबह जब लोग अपने दफ्तरों और अन्य कार्यों के लिए निकले, तो उन्हें चौराहों, फ्लाईओवर और मुख्य मार्गों पर रेंगते हुए ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.