हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के उतरते समय एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार,दुबई से आ रहा यह विमान सुबह लगभग 3:50 बजे हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रहा था।

ग्राउंड व्हीकल के दो कर्मियों की मौत

विमान में सवार चार क्रू सदस्यों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के फिसलने से प्रभावित हुए एक हवाईअड्डा ग्राउंड व्हीकल में सवार दो लोगों की मौत हो गई है।

उत्तरी रनवे बंद, दो अन्य चालू

अधिकारियों ने बताया कि हांगकांग के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उत्तरी रनवे, जहां विमान फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसे बंद कर दिया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट के दो अन्य रनवे सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

हांगकांग में विमान हादसा- India TV Hindi

यह दुर्घटनाग्रस्त विमान एक बोइंग 747 फ्रेटर था, जिसे एक तुर्की एयर कार्गो कंपनी एयरएसीटी (AirACT) द्वारा एमिरेट्स स्काईकार्गो के लिए संचालित किया जा रहा था। विमान का उड़ान संख्या EK9788 था और यह दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आ रहा था। हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग ने एक बयान में कहा है कि वे दुर्घटना में शामिल एयरलाइन और अन्य संबंधित पक्षों के साथ आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m