उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर-बीना रोड पर जरूआखेड़ा रेलवे फाटक पर गुरुवार की रात खुरई से सोयाबीन का भूसा भरकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली समेत गेट पार करते समय डाउन ट्रैक पर पलट गया जिसके कारण कुछ देर के लिए डाउन ट्रैक पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रही।
मंत्री जितने वोट से जीते उससे अधिक कट गए वोटरः BJP नेता डॉ हितेश वाजपेयी का नाम भी मतदाता
चढ़ाई होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया
जानकारी के अनुसार 11 नंबर गेट पर तैनात गेटमैन ऊधम रैकवार ने जैसे ही गेट खोल और अन्य वाहन निकालने लगे तब पीछे से भूसा से भरा ट्रैक्टर ट्राली डाउन लाइन पर आया और असंतुलित होकर पलट गया, ट्रैक्टर ड्राइवर रूपेश प्रजापति खुरई भूसा मंडी से सोयाबीन का भूसा घर के जानवरों को खाने के लिए खरीद कर सागर गल्ला मंडी ले जा रहा था चढ़ाई होने के कारण ट्रैक्टर जिसमें भूसा भरा हुआ था वह पलट गया।
GST छापे में बड़ा खुलासा: 7 फर्मों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ITC का मामला, केएनआर मेटल्स और समा स्टील
जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया
ट्राली में भरा भूसा बीच ट्रैक पर फैल गया। गेटमैन के द्वारा इस घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक जरूआखेड़ा को दी जिससे लगभग 45 मिनट तक उक्त रेलवे ट्रैक पर यातायात बंद रहा। सूचना मिलते ही रेलवे के पीडब्ल्यूआई प्रमोद कुमार, रेलवे मुकदम महेश साहू अन्य रेलवे कर्मचारियों के साथ जेसीबी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया गया। बीच ट्रैक पर पड़ा भूसे को जेसीबी में से अलग किया गया उसके बाद यातायात शुरू हो पाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


