शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लगने के बाद बड़ा हदसा टल गया। आग की लपटों के बीच अमरकंटक एक्सप्रेस का पटरी पर सरपट दौड़ने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ट्रेन के एसी कोच के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई थी। हादसा मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुआ है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच से उठते धुएं के बीच यात्री दहशत में आ ग थे। आग की सूचना पर ट्रेन को मंडीदीप के समीप रोककर फायर फाइटरों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ट्रेन के बी3 और बी4 कोच के नीचे पहियों से आग शुरू हुई थी। आग की घटना के बाद रेलवे ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी: आज से भोपाल-उज्जैन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m