कुंदन कुमार/ पटना। पटना एयरपोर्ट पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2482 की लैंडिंग के दौरान तकनीकी स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से सभी 173 यात्रियों की जान बच गई।
टचडाउन प्वाइंट मिस
रात करीब 9 बजे, जब विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, रनवे पर सटीक टचिंग प्वाइंट न मिलने के कारण पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उड़ा दिया। इसके बाद विमान ने आसमान में चार चक्कर लगाए और फिर सुरक्षित लैंडिंग की।
यात्रियों में मची अफरातफरी
घटना के दौरान यात्रियों में घबराहट और तनाव का माहौल बन गया। कई यात्रियों की सांसें अटक गईं और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, समय रहते क्रू मेंबर्स ने अनाउंसमेंट कर यात्रियों को शांत और धैर्य बनाए रखने की अपील की, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।
रनवे की लंबाई एक चुनौती
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है, जिससे लैंडिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। इस मामले में विमान सटीक टचिंग प्वाइंट को नहीं छू सका, जिससे पायलट ने तुरंत निर्णय लेकर दोबारा टेक-ऑफ किया और एक बड़ा हादसा टाल दिया।
पायलट और क्रू को धन्यवाद
सभी यात्रियों ने इंडिगो के पायलट और क्रू मेंबर्स की मुस्तैदी, सूझबूझ और प्रोफेशनलिज्म की जमकर तारीफ की। घटना में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकले।
9 जुलाई को भी हुआ था बड़ा खतरा
यह हाल के दिनों में पटना एयरपोर्ट पर दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें हादसा टल गया। इससे पहले 9 जुलाई को पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5009 को पक्षी से टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस विमान ने सुबह 8:42 बजे टेक-ऑफ किया था, लेकिन इंजन में कंपन के कारण 9:03 बजे रनवे 7 पर लौट आया था।
जोखिम भरा हवाई अड्डा
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट को देश के 11 सबसे जोखिम भरे हवाई अड्डों में गिना जाता है। यहां के रनवे की लंबाई सीमित है, जिससे हर लैंडिंग और टेकऑफ के समय विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें