अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर निगम की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान जाते जाते बच गई। शहर के भार्गव मार्ग चौराहे क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया। एक युवक अपनी बाइक सहित सड़क किनारे खुले और बिना ढक्कन वाले नाले में गिर गया।

MP में अब टीआई का चप्पल कांडः युवक को थाने में चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

गंभीर चोट से युवक बाल-बाल बच गया

गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। गंभीर चोट से युवक बाल-बाल बच गया। यह घटना नगर निगम की अक्षम कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह नाला लंबे समय से खुला हुआ है और रात के समय यह राहगीरों के लिए जानलेवा बन जाता है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। निवासियों ने बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H