समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अंजड़-ठीकरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए।

सामने आए जानवर को बचाने अनियंत्रित हो गई बस

जानकारी के अनुसार, जय माता दी डावर टूर एंड ट्रैवल्स की यह बस भोपाल से बड़वानी आ रही थी। रविवार सुबह अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मंडवाड़ा और मनवाड़ा के बीच अचानक एक जानवर सामने आ गया। चालक ने जानवर से बचने के लिए बस को अचानक रोकने का प्रयास किया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

ड्राइवर से और क्या उम्मीद कर सकते हैंः ट्रक को रेलवे ट्रैक के बीच छोड़कर भागा, आधा दर्जन ट्रेनें

असंतुलित होकर पलट गई

जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों में से 11 यात्रियों को एंबुलेंस से बड़वानी जिला अस्पताल ले जाया गया। पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अंजड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। नानपुर निवासी यात्री मोहन मंडलोई ने बताया कि सुबह सभी यात्री बस में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि बस तेज गति में थी और जानवर के सामने आने पर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से बस असंतुलित होकर पलट गई।

देवउठनी पूजा के दौरान केमिकल गोदाम में लगी भीषण आगः दो महिलाओं की मौत, CM ने जताया दुःख,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H