कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुरार स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय चकरामपुरा की जर्जर छत अचानक गिर गई। गनीमत रही की इस हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। स्कूल के दो कमरों में कुल 24 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन छत गिरने के समय सभी बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। वहीं लल्लुराम डॉट कॉम के सवाल के बाद अब ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत एक्शन लिया।

स्कूल हादसे को लेकर ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी ने लल्लूराम डॉट कॉम के सवालों के बाद एक्शन लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को सत्य निर्देश जारी किए गए हैं कि जर्जर बिल्डिंग के नीचे किसी भी छात्र-छात्राओं का अध्ययन नहीं कराया जाए।

उन्होंने कहा चकरामपुरा स्कूल हादसे के मामले में संकुल प्राचार्य को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m