उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है। देवरी तहसील में गौरझामर से केसली की ओर जा रही एक इको स्पोर्ट कार में अचानक आग लग गई। जिसमें सवार चार लोगों ने गेट तोड़कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

जल जीवन मिशन के कामों में आएगी तेजीः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने एमपी जल जीवन मिशन की समीक्षा की

बताया जा रहा है कि, गौरझामर से केसली स्टेट हाईवे पर चलती हुई इकोस्पोर्ट कार के ड्राइवर को बोनट से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, लेकिन इससे पहले की ड्राइवर कार को रोकता आग तेजी से बढ़ गई और पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं भीषण आग को देख कार में सवार सभी ने दरवाजा तोड़ कर जैसे तैसे बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

कब्रिस्तान के गड्ढे में गिरने से भाई-बहन की मौत: परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

कुछ ही मिनटों में आग ने कार को जला कर खाक कर दिया। वहीं कार चालक ने डायल हंड्रेड को फोन लगाया गया और इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद गौरझामर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। बताया जा रहा है कि उक्त कार में उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी सवार थे। जो पौधा रोपण कर वापस लौट रहे थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m