राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसा हो रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है, जहां नाइट ड्यूटी के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी अचानक शराब के नशे में धुत एक वाहन चालक ने तेज रफ्तार से आकर पुलिस की गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी।

11 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक अर्पित कर अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन

किसी को चोट नहीं आई

इस हादसे में 4 पुलिस जवानों की जान बाल बाल बच गई। टक्कर इतनी तेज थी वाहन पलट गया। पुलिस के चारों जवान सुरक्षित और किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी चालक का मेडिकल परीक्षण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी चालक नशे में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है। पुलिस की ओर से चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H