बेरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है. यहां रामगंगा पुल पर चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. जिससे बदायूं-चंदौसी रूट पर ट्रेनों का संचालन डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा. दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटे आंवला स्टेशन पर रोकना पड़ा. ब्रांच लाइन और कासगंज लाइन की तीन मालगाड़ियों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. दोपहर 1 बजे के बाद रेल यातायात सामान्य हो सका.

फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी, इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार

दरअसल, रामगंगा पुल पर चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. गुरूवार को ये ट्रेन सुबह चंदौसी से बरेली कैंट स्टेशन के लिए निकली थी. उस दौरान साढ़े 11 बजे मालगाड़ी रामगंगा पुल पार कर रही थी तभी पुल पर ही कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंट गई. जिसकी सूचना गार्ड ने वॉकी-टॉकी पर लोको पायलट को दी गई. जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी. इसकी सूचना कंट्रोल रूम और रामगंगा ब्रिज स्टेशन को दी. फिर मौके पर गुड्स टीम पहुंची. पुल पर दोनों ओर से आने-जाने का कोई रास्ता न होने के कारण कपलिंग जोड़ने में देरी हुई.

3 बच्चो की मां दुल्हन बन पहुंची प्रेमी के घर: शादी से किया इनकार तो ढोल नगाड़े के साथ धमक पड़ी, बिना शादी के 9 साल तक मनाई सुहागरात

दोपहर एक बजे के बाद मालगाड़ी की कपलिंग जोड़कर पुल पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य किया जा सका. इस दौरान 12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को आंवला स्टेशन पर एक घंटे तक रोकना पड़ा. यह ट्रेन दोपहर 12:56 बजे यहां से रवाना की जा सकी. बदायूं की ओर जाने वाली 05370 लालकुआं-कासगंज पैसेंजर, 05337 कासगंज-बरेली सिटी पैसेंजर को भी रास्ते में रोकना पड़ा. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m