हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन इंदौर रोड पर यात्रियों से भरी बस और कार में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। भगवान का शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की वजह कार का टायर फटना बताया जा रहा है। बस में यात्री थे जबकि कार में तीन लोग पति, पत्नी और बेटी सवार थे। टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि कार के एयर बैग खुल गया जिससे सभी की जान बच गई। हादसा रविवार सुबह 11 बजे की है।
यात्रियों से भरी बस इंदौर की ओर जा रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही कार का टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और बाइक को बचाने के चक्कर में बस से टकरा गई। यात्रियों के मुताबिक कार की गति तेज थी। बस चालक ने हादसा टालने के लिए बस को सड़क से नीचे उतार दी इसके बाद भी दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक और परिवार को बाहर निकाला। बस के यात्रियों ने बताया कि ये गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। अन्यथा टक्कर जोरदार हुई थी। सभी यात्री काफी डर गए थे। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था।कार सवार 19 वर्षीय मनस्वी पिता मनोज निवासी उज्जैन को पैर में चोट आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक