जयपुर | महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे की दुखद खबर के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी एक डरा देने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान की लैंडिंग फेल हो गई. गनीमत रही कि पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और दूसरे प्रयास में विमान को सुरक्षित उतार लिया गया.

रनवे टच करते ही फिर भरी उड़ान, 10 मिनट तक दहशत

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का यह विमान दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर करीब 1:00 बजे जयपुर पहुंचा था. दोपहर 1:05 बजे जब पायलट ने रनवे पर उतरने की कोशिश की, तो तकनीकी दिक्कत के कारण विमान रनवे को टच करते ही फिर से हवा में उड़ गया.

अचानक हुई इस हलचल से विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए. करीब 10 मिनट तक विमान आसमान में ही मंडराता रहा. अंततः दूसरे प्रयास में पायलट ने विमान को सफलतापूर्वक रनवे पर उतारा, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.

विमान में सवार थे कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

इस हाई-प्रोफाइल फ्लाइट में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे. एयरपोर्ट पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई दिग्गज नेता उनके स्वागत के लिए खड़े थे. जैसे ही पहले प्रयास में लैंडिंग फेल होने की खबर मिली, वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच सन्नाटा पसर गया और सबकी सांसें फूल गईं.

बारामती हादसे जैसा ही था घटनाक्रम

आज सुबह महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ था, जहाँ लैंडिंग के वक्त विजिबिलिटी की समस्या के कारण अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. जयपुर में भी पायलट ने रनवे टच होते ही विमान को वापस हवा में उड़ा दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पायलट रिस्क लेकर लैंडिंग की कोशिश करता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

जांच में जुटा एयरपोर्ट प्रशासन

इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और नागरिक उड्डयन विभाग (DGCA) में हड़कंप मच गया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी? क्या रनवे या मौसम की वजह से लैंडिंग में बाधा आई? 

अजित पवार के निधन की खबर के कुछ ही घंटों बाद जयपुर में हुए इस हादसे ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन सुखद यह रहा कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

इन्हें भी पढ़ें: