पुष्पेलश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बड़ा हादसा टल गया। जहां एक ट्रेन से गाय दो गाय टकरा गई। ट्रेन कुछ दूर तक गायों को ट्रैक पर घसीटते रही। इसके बाद पायलट ने आनन-फानन में ट्रेन को रोका, जिससे गाड़ी डिरेल होते होते बाल बाल बच गई।
रेल यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो गाय ट्रेन से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली से दिल्ली निजामुद्दीन की ओर जाने वाले ऊर्जाधानी एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टला। बताया जा रहा है कि कटंगी खुर्द से पहले दो गाय ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन ने कुछ दूर तक गायों को ट्रैक पर घसीटते रही।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में पिलाया नशीला कोल्ड ड्रिंक, फिर यात्रियों के साथ किया ऐसा काम, खंडवा में बेहोशी की हालत में मिले, अस्पताल में भर्ती
हालांकि लोको पायलट ने आनन-फानन में ट्रेन को रोका और चेकिंग की। जिससे ट्रेन डिरेल होने से बाल बाल बच गई। इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें