हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। इंदौर–खंडवा–इच्छापुर सड़क मार्ग पर स्थित मोरटक्का खेड़ी घाट नर्मदा नदी पुल पर शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एनएचएआई के कार्य में लगे एक डंपर और कार की भिड़ंत के बाद पीछे चल रही एक अन्य कार का संतुलन बिगड़ गया और वह चालक सहित सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी। सौभाग्य से मौके से गुजर रही मछुआरों की नाव ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जीजा ने साले को उतारा मौत के घाटः हत्या करने 40 किमी का सफर तय कर पहुंचा था, आरोपी फरार

मछुआरों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला

दरअसल घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे की है। तेज गति से आ रही एक कार सामने से आ रहे एनएचएआई के डंपर से टकरा गई। इसी दौरान साथ में चल रही दूसरी कार का संतुलन बिगड़ गया। डंपर चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन नियंत्रण नहीं बन सका और कार पुल से नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। कार चालक की किस्मत अच्छी रही कि उसी समय वहां मछुआरे नाव लेकर गुजर रहे थे। मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।

दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई

वहीं, पहली कार में सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सनावद अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही मोरटक्का एवं बड़वाह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन से नदी में गिरी कार को बाहर निकलवाया। पुल पर लटके डंपर को भी सुरक्षित हटा लिया। हादसे के बाद पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मार्ग को डायवर्ट कर यातायात नियंत्रित किया और कई घंटें बाद रास्ता क्लियर हुआ। चौकी प्रभारी लखन डाबर ने बताया कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई न किसी को गंभीर चोट पहुंची है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H