अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में बड़ा हादसा टल गया। सांदीपनि आश्रम के बाहर भारी भरकम पेड़ गिरने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गई और श्रद्धालु बाल बाल बच गए। कार सवार लोगों ने भगवान को धन्यवाद दिया है।

दरअसल आज सुबह सांदीपनि आश्रम के पास एक विशाल पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। इस पेड़ के गिरने से वहां खड़ी दो कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं थोड़ी दूर पर खडे श्रद्धालु बाल बाल बच गए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इन दो कारों में आए श्रद्धालु सांदीपनि आश्रम में दर्शन करने गए थे, तभी जोर की आवाज के साथ विशाल पेड़ का एक हिस्सा नीचे खड़ी दो कारों के ऊपर गिर गया। गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त कार पर कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। फिलहाल नगर निगम की टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर पेड़ को काटकर रास्ता खुलवाया। तब तक वहां पर सड़क पर जाम की स्थिति रही। क्षतिग्रस्त कार को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा था। दोनों कार चकनाचूर हो गई।

प्लास्टिक मुक्त शहर ? अवमानना याचिका पर नगरीय विकास के प्रमुख सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्वालियर निगम कमिश्नर और कलेक्टर को नोटिस जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m